विराट सम्मेलन का आयोजन

विराट सम्मेलन का आयोजन

जमानियां।  स्टेशन बाजार स्थित राम लीला मैदान में रविवार की रात विराट श्री राम चरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मानस प्रवचन कथा वाचकों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित का वर्णन किया।

कथा वाचक शिवनाथ बाबा ने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि भक्ति से जीवन में खुशियां आएगी। तथा बुराईयों से दूर होंगे क्यों कि भगवान किसी एक व्यक्ति के नहीं होते वह सारे मनुष्य के होते है। इस अवसर पण्डित सतीष चन्द्र तिवारी, दामोदर तिवारी, लाली बाबा, सतीश जायसवाल‚ डा मोहन मदन मिश्र आदि लोग रहे।