सिंचाई के लिए किसान परेशान

सिंचाई के लिए किसान परेशान

कंदवा(चन्दौली)। बरहनी विकास खण्ड के सिकठा में विश्व बैंक योजना के तहत लगे नलकूप का 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर करीब तीन महीने से जला पड़ा है। जिससे किसानों को सिंचाई की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है।

प्रदेश सरकार का जले ट्रांसफार्मर को 48 घण्टे के अंदर बदलने का निर्देश सिकठा गांव में विश्व बैंक योजना के तहत लगे नलकूप के ट्रांसफार्मर के मामले में हवा हवाई साबित हो रहा है।सूचना के तीन माह बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है।जिससे किसान गेंहू के फसल की सिंचाई को लेकर चिंतित हैं।किसान रतन सिंह,अनिल सिंह,हरेंद्र प्रसाद,अप्पू सिंह का कहना है कि धान की फसल तो बारिश से बर्बाद हो ही गई अब सिंचाई के अभाव में गेंहूं की फसल भी बर्बाद होने की कगार पर है।