कंदवा(चन्दौली)। शौचालय ना मिलने से खुले में शौच जाने को विवश बरहनी विकास खण्ड के ककरैत ग्रामसभा के करौती गांव की महिलाओं ने बृहस्पतिवार की शाम शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चेताया गया कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगी।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि गांव में मात्र 18 शौचालय बनाए गए हैं। उसमें भी ज्यादातर शौचालय अपूर्ण या निष्प्रयोज्य हैं। उनका आरोप था कि गांव में बहुत से लोग पात्र हैं बावजूद अभी भी वे शौचालय से वंचित हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि उनके लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना मात्र दिवास्वप्न बनकर रह गई है। जिसके चलते वे प्रतिदिन खुले में शौच को जाने को विवश हैं।कर्मनाशा नदी के तटवर्ती व जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव की महिलाएं खुले में नदी के किनारे शौच के लिए जाती है जिससे जंगली जानवरों की भी खतरा बना रहता है। प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द पात्र लोगों को चिन्हित कर शौचालय निर्माण कराये जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मीरा, मंजू, धर्मशीला, सुशीला, फूलमती, सरिता, कमला, सूरजी, मुमताज, लौंगी, शमीना, टेंगरी, पप्पू, रामगति आदि लोग शामिल रहे।