सीजेएम सीतामढ़ी करेंगे शिविर का उद्घाटन

सीजेएम सीतामढ़ी करेंगे शिविर का उद्घाटन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कल बिहार राज्य के सीतामढ़ी में सी. जे. एम. पद पर कार्यरत रवि पांडेय के कर कमलों द्वारा प्रातः 10:00 बजे होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव होंगे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शरद कुमार करेंगे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं हिन्दी विभाग के अध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयां महाविद्यालय में कार्यरत हैं। प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार एवं तृतीय इकाई का संचालन मेरे द्वारा किया जा रहा है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव के निर्देशों के अनुरूप सप्त दिवसीय विशेष शिविर का संचालन किया जाएगा। शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुइन बाजार पर होगा। स्वयं सेवक सेविकाओं को चयनित ग्राम/मुहल्ले मदनपुरा, स्टेशन बाजार बस्ती एवं मान्यवर कांशीराम आवास योजना के निवासियों में जागरूकता रैली आदि निकालकर उन में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा उन्हें जागरूक किया जाएगा। शिविर में मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि का सहयोग संचालन में रहेगा।