बराबरी पर रहा फाइनल मैच

बराबरी पर रहा फाइनल मैच

जमानियां। क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित शिवाजी स्टेडियम में रविवार की शाम फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और बराबरी पर खेल समाप्त हुआ। आखिर तक फैसला न पाने की वजह से दोनों टीमों को विजयी घोषित किया गया।

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अटवा फतेहपुर एवं सोनपा बिहार के बीच 70 मिनट का खेल खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने गाजे बाजे के साथ घुड़सवारों की अगवाई में फीता काट कर किया। खेल प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही पहले हाफ में बिहार के सोनपा की टीम ने एक गोल दाग कर टीम काे बढ़त दिला दी। हांलाकि अटवा फतेहपुर की टीम ने कई बार गोल दागने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे हांफ के 35 वें मिनट में इरसाद ने रोमांचक मुकाबले में गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों ही टीम काई गोल नहीं कर पाये। जिसके बाद कमेटी ने साढ़े सात मिनट का अतिरिक्त समय देकर पुनः खेल शुरू कराया लेकिन दोनों टीम बराबरी पर ही रही। जिसके बाद कमेटी ने 5 – 5 पेनाल्टी शूट करने का नेवता दिया लेकिन अंधेरा होने की वजह से दोनों टीमो के कप्तान की राजी नहीं हुए। जिसके बाद दोनों टीमो को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मैच देर से प्रारंभ होने की वजह से सांसद अफजाल अंसारी मैच समाप्त होने से पूर्व ही चले गये। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि दोनों ही टीमो ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जो भी टीम टीम  भावना के साथ खेलेगा वही टीम विजयी होगी। वही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में  बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और विजयता दोनों टीम को ट्रोफ्री दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह, जिला पंचायत सदस्य बसन्त यादव, चेयरमैन द्वय एहशान जफर व शमीम अहमद, प्रधान देवेन्द्र यादव, प्रधान मिठाई लाल यादव, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश उर्फ जज यादव, शुरेष पाल, रजनीकांत यादव, अम्बरीश यादव, बृजेश यादव कृष्णा यादव, अनिल यादव, भोला यादव, विकाश यादव, राहुल यादव, रामअवध यादव, अलाऊ, हरबंस यादव , रणविजय यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका राज कुमार गुप्ता व कमेंट्री जेपी यादव व सद्दू सिंह ने किया।