ज़मानियां।हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने कहा कि आप लोग पांच वर्षों से हमारे महाविद्यालय और अर्थशास्त्र विभाग से ज्ञानार्जन के उद्देश्य से सम्बद्ध रहे और आज जब विदा की बेला है तो आप सबों से जुड़ी स्मृतियों के झोंके मन में हर्ष विषाद दोनों उत्पन्न कर रहे हैं।
मुझे विद्यर्थियों की सच बोलने की आदत बेहद पसंद है और आप लोग सतपथ के आग्रही रहे हैं इसलिए मैं आपके सुखमय जीवन की कामन करता हूं ।समारोह को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव ने अर्थशास्त्र विषय की व्यापकता व सेवायोजन की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जीवन की समस्याओं से न घबराने की सलाह दी।कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र तिवारी, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा,अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ. अरुण कुमार,डॉ. संजय कुमार सिंह,डॉ. कंचन कुमार राय, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ. संजय कुमार राय,मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद उपस्थित रहे।
एम. ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने अग्रज भाई बहनों को मेजवान की हैसियत से विदाई दी। अंकिता गुप्ता, अनिता पाल, दीपमाला पाल, प्रतिमा, मधुबाला, अनिता कुमारी, बाला कुमारी आदि ने अंतिम वर्ष के शिक्षार्थियों प्रीति सिंह, शिखा, रजनी, दीपक सिंह आदि के लिए विदाई समारोह आयोजित की। कार्यक्रम का सफल संचालन वर्षा प्रजापति ने किया।