गाजीपुर।दानापुर रेल खण्ड पर चौसा एवं गहमर स्टेशनों के बीच अवस्थित बाराकलाँ फ्लैग स्टेशन को पुर्णरूपेण क्राॅसिंग स्टेशन बनाने की दिशा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 40 करोङ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
रंजन प्रकाश ठाकुर,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर के निर्देश पर एवं सुजीत कुमार झा,वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) के नेतृत्व में यह कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है।
क्रासिंग स्टेशन बनाने के लिए नये दो मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण होगा जिसमें प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, साधारण टिकट घर, आरक्षण टिकट घर,पैनल इन्टरलाॅकिंग तथा अन्य यात्री सुविधाओं के निर्माण का प्रावधान है तथा 24 कोचों के ठहराव हेतु दो नये 600 मीटर हाई लेवल प्लेटफाॅर्म का निर्माण होगा। दो नई 800 मीटर लम्बी लूप लाईन व वर्तमान में अवस्थित दोनों प्लेटफाॅर्म की सतहों को ऊंचा कर उच्च कोटि के मार्बल लगाकर उन्नत किया जायेगा। एक नये 10 फीट चौङे पैदल ऊपरगामी पुल का रैम्प के साथ निर्माण होगा। पैदल ऊपरीगामी पुल पर शेड निर्माण के साथ ही सभी प्लेटफर्मों पर चार बड़े प्लेटफाॅर्म शेड का निर्माण होगा। स्टेशन पर पहुंचने के लिए 300 मीटर लम्बा एवं 3 मीटर चौङा ढलाई रास्ता के निर्माण तथा पुल संख्या 374 का विस्तारीकरण व पुरे स्टेशन परिसर में एलईडी लाईट,पंखा एवं अन्य अधुनिकतम यात्री सुविधाओं को प्रदान किया जायेगा।सभी प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड (TIB) एवं कोच इंडीकेशन बोर्ड (CIB) लगाया जायेगा तथा उन्नत कोटि का सिग्नलिंग व्यवस्था एवं फायर फाईटिंग सिस्टम का प्रावधान के साथ ही पुरे स्टेशन परिसर में उन्नत किस्म के यात्री उदघोषणा प्रणाली का प्रावधान होगा ।ये कार्य अगले दो वर्षों में पुरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने के पश्चात मंडल पर गाड़ियों के परिचालन के साथ-साथ समयपालन में आशातीत बृद्धि होने की संभावना है एवं गाड़ियों के आवागमन को निर्वाधपूर्वक कराया जाना संभव हो सकेगा। स्टेशन पूर्ण होने के पश्चात प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से काफी लोगों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा।