राष्ट्र का विकास गॉव से होकर गुजरता है-मनोज कुमार

राष्ट्र का विकास गॉव से होकर गुजरता है-मनोज कुमार

गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओ के वौद्धिक शैक्षिक, शारीरिक सामाजिक विकास हेतु तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि मनोज कुमार एल0डी0एम0 यू0बी0आई0 के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र का विकास गॉव से होकर गुजरता है। आज गॉव और शहर का प्रदूषित वातावरण भावी पीढ़ी को विकसित होने में बाधक हो रहा है। इससे शैक्षिक सामुदायिक वातावरण का निर्माण नही हो  पा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र की इस खुश नसीब पहल से भविष्य में युवाओ का मानसिक बौद्धिक,शैक्षिक वातावरण का पूनर्जागरण होगा व समूहो के माध्यम से स्वयं का विकास कर पायेगे। विशिष्ट अतिथि विनोद प्रसाद शर्मा निदेशक आर0सेटी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर उसका सदुपयोग करना ही इस प्रशिक्षण की प्रासंगीकता है। अति विशिष्ट अतिथि इन्द्रजीत घोष प्रबन्धक यू0बी0आई0 ने अपने राष्ट्र भाषा हिन्दी में लयबद्धता के साथ प्रशिक्षण को सजोया कि प्रतिभागी प्रशिक्षु अवाक हो गये। यह प्रशिक्षण युवाओ के भटकते मार्ग को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडेगा। विषय प्रवेश सुभाष चन्द्र प्रसाद लेखाकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र का युवा विश्व रिकार्ड पैदल लगातार सात दिनो तक चलकर बना सकता है । अमेरिका के अजेय पैटर्न टैकों को ध्वस्त कर सकता है, चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री हो सकता है तो हमारे गॉव के युवा क्या नही कर सकता । अतिथियों का स्वागत
कुमार जया वर्मा ने प्रस्तुत की। प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव, रामाधार यादव, मनोज बिन्द, रूद्र प्रताप, सुनीता भारद्वाज,पन्नालाल, विनोद कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव एवं आभार जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम शास्त्री ने किया।