गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल , निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर/सहायक मास्टर द्वारा मतदान कर्मियों को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हो रही दो पालियों में प्रशिक्षण का अन्तिम चरण में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कक्षो में उपस्थित होकर सभी मास्टर ट्रेनरो का हाल जाना।
छुटे हुए ड्यूटी कर्मीको का भी प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 8 कर्मचारियो की अनुपस्थिति में गिरीश चन्द्र यादव मत्स्य विभाग, शफीक रहमान स0प्र0उ0प्रा0वि0भदौरा, दिनेश उपाध्याय, एसकेजीबी नौली, अफजल खांन बारा इ0काले0बारा, विषेक अग्रवाल एसकेजीबी ढ़ढनी, धनन्जय दूबे बापू मि0हा0सं0स्कूल पचोखर, अमृता वर्मा शि0सं0, जागेन्द्र सिंह चौहान एसकेजीबी आदर्श गॉव एंव द्वितीय पाली 06
कर्मचारियो की अनुपस्थिति में नन्हकू सिंह यादव जय सतगुरूदेव ज0इ0का0 दुल्लहपुर, दीपक जायसवाल उपनिबन्धक कार्यालय सदर, रामचरन सिंह ई0का0कौड़ा,रामजी तिवारी महावीर इ0का0मलिकपुरा, शोभनाथ सिंह यादव आ0जू0हा0शि0 सैदपुर, एवं अनिल कुमार पंकज प्रा0वि0 बहादुरपुर कुल मिलाकर दोनो पालियों में 14 मतदान कर्मचारियो की अनुपस्थित रहे। कर्मचारियो की अनुपस्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी ने वेतन बाधित करने तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात किसी भी
कर्मचारी द्वारा निर्वाचन कार्याे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही मानी जायेगी। अनुपस्थिति के लिए सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं भारतीय दण्ड संहिता अध्याय 9(ए) के अर्न्तगत एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एस0एन0 सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, उपकृषि निदेशक, एंव अन्य सम्बन्धित मास्टर टेनर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उन्होने स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खाली स्थानो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बताया कि जो निर्वाचन कार्य में लगाये गये कर्मचारियो को उनके पोस्टल बेलेट का बूथ बनाया जायेगा। जो लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के विधानसभा गाजीपुर (75) में 5 बूथ बनाये जायेगे तथा बलिया आंशिक (72) का 2 बूथ बनाया जायेगा।