तीसरे दिन अनशन पर बैठी महिलाएं

तीसरे दिन अनशन पर बैठी महिलाएं
दिलदारनगर। किशोर आदित्य उर्फ टुक टुक की बरामदगी की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन तीसरे तीन शुक्रवार को भी नगर के पुराने छविगृह परिसर में जारी रहा।
अनशन में नगर की दर्जन भर महिलाएं पहुंचकर अपना समर्थन दी।कहाँ की जब तक किशोर की बरामदगी नहीं होगी तब तक हम लोग भी अनशन में शामिल होकर बरामदगी की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।धरना पर बैठे व्यापारियों ने आगे की रणनीति तय की।व्यपारियों ने कहा कि 26 दिन बीत जाने के बाद भी अपह्रत किशोर को  पुलिस बरामद नहीं कर सकी।परिजन भी किशोर को लेकर चिंतित है।किशोर के बरामदगी तक व्यापारी क्रमिक अनशन इसके बाद बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।पुलिस के उच्चाधिकारी अभी तक केवल आश्वाशन की घुट्टी ही पिला रहे है।
जनप्रतिनिधियों का रवैया भी ठीक नहीं है।वोट की राजनीति के लिए यह भी पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आश्वाशन देकर लौट जा रहे है।इसके बाद वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।जब तक किशोर सकुशल बरामद नहीं हो  हो जाता तब नगर के व्यापारियों का आंदोलन चलता रहेगा।अनशन में उर्मिला देवी,गीता,सोनमती,दुर्गा,सरस्वती,अंजू,मालती,अनिता,शोभा साहू,राजकुमारी, शारदा, संगीता देवी,किरण,दिनेश प्रधान,दिनेश अकेला,गोपाल वर्मा,संतोष,श्रीराम,महावीर,विश्वनाथ गुप्ता,प्रवीण आदि लोग रहे ।