गाजीपुर। जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
उन्होनेे बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत भारत निर्वाचान आयोग के निर्देश पर संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का आगमन 24.04.2019 को प्रातः मे होगा। जिसमें समस्त तहसीलदार (अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत), शिक्षा विभाग, एन0एस0एस0 भारत स्काउट गाइड, एन0सी0सी0 नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से मुख्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का भ्रमण किया जायेगा। जिसमें भ्रमण के दौरान गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक, रैली एंव क्वीज आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनेे बताया है कि कल 24 अप्रैल 2019 को लंका मैदान से पूर्वान्ह 07 बजे मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा। जो लंका मैदान से विशेश्वरगंज तक रोड शो करते हुए जंगीपुर के लिए प्रस्थान होगा। रोड शो में पी0जी0कालेज गोराबाजार, रा0म0पी0जी0कालेज, सहजानन्द पी0जी0कालेज, लूदर्स कान्वेंट, आदर्श इण्टर कालेज, गाजीपुर एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, भारत स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। पूर्वान्ह 9ः30 बजे मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर पहुचेगा जिसमें शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे कन्या प्राथमिक विद्यालय मनिहारी पहुचकर उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा अपने अभिभावकों के मतदान करने हेतु शपथ दिलाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। दोपहर 12ः30 बजे सादात बाजार में रोड
शो एंव मतदान शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जायेगा। वहा से दोपहर 02 बजे सैदपुर तहसील पहुचकर गोष्ठी, मतदान शपथ ग्रहण, रोड शो का आयोजन आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, सफाईकर्मी एंव अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। अरान्ह 03 बजे शहीद इण्टर कालेज मे मतदान शपथ ग्रहण एंव सांस्कृतिक कार्यकम होगा। अपरान्ह 04ः30 बजे चोचकपुर बाजार में मतदान सम्बन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम , रोड शो व मतदान शपथ ग्रहण कार्यक्रम।
सायं 06 बजे आदर्श बाजार में मतदान शपथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। ततपश्चात रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय पर राईफल क्लब सभागार में होगां। अगले दिन 25.04.2019 को तहसील मुख्यालय से पूर्वान्ह 8ः30 बजे मुहम्मदाबाद में मतदाता रैली, रोड शो एवं मतदान शपथ कार्यक्रम।
पूर्वान्ह 10ः30 बजे तहसील कासिमाबाद मुख्यालय मंे शपथ , रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। ततपश्चात पूर्वान्ह 11ः30 बजे उपजिलाधिकारी/तहसीलदार कासिमाबाद मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को जनपद बलिया के लिये रवाना करेगे। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम अनुसार समस्त कार्यक्रमों को सम्पन्न कराना सुनिश्चि करेगें। कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समस्त आयोजक अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करेते हुए आयोजन स्थल पर कार्यक्रम संचालन से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था यथा पीने का पानी, जलपान, वीडियोंग्राफी/फोटोग्राफी तथा साज-सज्जा आदि की व्यवस्था करेगे। कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स एवं वीडियों आयोजक द्वारा व्हॉट्सअप ग्रुप ‘‘स्वीप गाजीपुर 2019‘‘ पर अपलोड किया जायेगा।