06 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म अस्वीकृत

06 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म अस्वीकृत

गाजीपुर। सातवे एवं अन्तिम चरण के मतदान के लिए 75-गाजीपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चली नामांकन प्रक्रिया में 21 प्रत्यशियों द्वारा 29 अप्रैल तक नामांकन फार्म भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी के  समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

जिसमे 30 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गये सामान्य प्रेक्षक की उपस्थति में जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी द्वारा समस्त प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन फार्म की स्कूटनी की गयी। जिसमें 06 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में कमिया पायी गयी जिसे अस्वीकृत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय के कमरा न0 एक में  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था । स्कूटनी के बाद 06 प्रत्याशी जिसमें सत्यदेव यादव, ईश्वर देव सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार कन्नौजिया, नेशनल एजुकेशन पार्टी से नन्दलाल, निर्दलीय प्रत्याशी लालचन्द्र सोनकर, एवं सोहित यादव राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी, का नामांकन फार्म अपूर्ण होने के कारण अस्वीकृत किया गया।