मरदह।ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नरवर गांव के तत्वधान में कुंवर इंटर कॉलेज के परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा समर्थित एवं उत्प्रेषित पाँच दिवसीय मेले के चौथे दिन लखनऊ से आए कठपुतली विशेषज्ञ नारायण श्रीवास्तव ने कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभागियों को वैज्ञानिक जागरूकता का संदेश देते हुए जल संरक्षण, खाद्य श्रृखंला, जलवायु परिवर्तन जैसे वर्तमान समय के महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रेरित किया कठपुतली और व्याख्यान के माध्यम से बच्चों को वैज्ञानिक शैली अपनाने पर जोर दिया गया।
इसी क्रम में नृत्य विशेषज्ञा सोनाली मौर्या ने नृत्य के माध्यम से विज्ञान की बातें और संदेश को बच्चों के बीच संप्रेषित कर सिद्ध किया की नृत्य में भी विज्ञान है।नृत्य और विज्ञान के संयोग व तालमेल को बखूबी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नयी दिल्ली से आए डां मनीष मोहन गोरे ने बच्चों को वैज्ञानिकों व शिक्षाविदों के जीवन की प्रेरक घटनाओं के बारे में बताकर उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन और शोध करने कि बात कहीं, पशु पक्षियों के व्यवहार का ज्ञान देते हुए पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति की रक्षा करने का छात्र छात्राओं से आवाह्न किया।विज्ञान प्रसार की विज्ञान पर आधारित फिल्में इस अवसर पर बच्चों को दिखाई गई और सौर परिवार का सदस्य बनाकर सजीव रूप से सूर्य ग्रहण, चन्द्रग्रहण व शुक्र पारगमन की घटनाओं से अवगत कराया गया।प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया उनकी विज्ञान परियोजनाओं का समन्वय किया तथा उनका फीडबैक प्राप्त किया।इस अवसर पर परमात्मा सिंह,प्रेमचंद सिंह,अंगद जी, जयप्रकाश राजभर,जयप्रकाश सिंह,सुर्दशन,कालिका,अंजनी सिंह,मनोज कुमार सिंह,जेपी,कौशल चतुर्वेदी,पप्पू पाण्डेय,हवलदार यादव,अभिमन्यू चौबे, कोऑर्डिनेटर संजय कुमार चतुर्वेदी,अविनाश चौबे, आदि लोग मौजूद रहे ।