गहमर। तहसील क्षेत्र के फरीदपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनों किसानों का खेत में रखा भूसा व गेहूं का बोझ सहित बांसवाड जल गया। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
भदौरा ब्लाक के फरीदपुर गांव निवासी शोएब अहमद के बांसवाड में मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गया और तेज हवा के चलते देखते ही देखते बगल के खेत मे रखे किसानों के गेंहू के बोझ और भूसा में आग पकड़ लिया। खेतो से आग की लपटें और धुंवा उठते देख आस पास मौजूद लोगों ने खेत स्वामी और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सैकड़ो लोगो ने घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक ओम प्रकाश यादव, वंशनारायण यादव, परशीद यादव के खेत मे रखे भूसा और दर्जनों गेंहू के बोझ जल गया वही शोएब अहमद, मेराजुदिन, रहियान एजाज, मेहरूदिन, मुमताज खैर का बासवाण जलकर राख हो गया।