जमानियां। क्षेत्र के भैदपर गांव के पास रविवार को न्यूरो एवं गैस्ट्रो रोग से पिडित मरीजों के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें वाराणसी से न्यूरोलॉजिस्ट डां आनन्द कुमार वर्मा और गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट के डां संतोष कुमार यादव द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।
डां संतोष कुमार यादव ने बताया कि साधारण पीलिया, हिपेटाइटिस, बी/सी, गैस, बदहजमी, गले में रूकावट, खाना निगलने में तकलीफ, उल्टी उबकाई, बवासीर, लिवर की बीमारियों, पेट की टीवी, छाती में जलन, दर्द, काला पीलिया, पेट फूलना आदि जैसी बीमारी का इलाज किया जाएगा। वही न्यूरोलॉजिस्ट डां आनन्द कुमार वर्मा सरदर्द, कमर दर्द, हाथ पैरो में दर्द, सर में भारीपन, चक्कर आना, अधकपारी, रूक- रूक कर चलना आदि जैसी समस्याओं का इलाज किया जाएगा। दोनों ही डाक्टरों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन आत्मा की संतोष्टि के लिए किया जाता है।