ज़मानिया। कोतवाली क्षेत्र के कालनपुर गांव के बांड में शुक्रवार की दोपहर दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारण से आग लग गयी। जिसमें आधा दर्जन रिहायसी झोंपड़ी सहित दो पशुओं जल गये।
कालनपुर बांड में अचानक अज्ञात कारणों से पहले भोला चौधरी के रिहायसी झोंपड़ी में आग लग गया। हवा की वजह से एक के बाद एक 6 रिहायसी झोंपड़ी जल कर राख हो गया। रिहायसी झोपडी में रखा घर गृहस्थी का सामन सहित दो पशु भी झुलस गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के भोला पुत्र शिव नाथ की तीन झोपडी, रामाशीष पुत्र शिव नाथ की दो झोंपड़ी, शिवजी पुत्र भोला की एक झोपडी, जवाहिर पुत्र मुनेश्वर की गैर असवासिय एक झोपडी जल कर राख हो गया। वही भोला का दो भैंस भी इस घटना में बुरी तरह से झुलस ये है। आग की घटना की सूचना आनन फानन में ग्रामीणों ने तहसील, कोतवाली और पशु चिकित्सालय को दी। जिस पर पशु चिकित्साल की टीम एवं राजस्व कर्मियों की टीम तो मौके पर पहुंच गयी लेकिन दमकल मौके पर नही पहुंची। ग्रामीणों ने कडी मसक्कत के बाद खेत में पानी देने वाले मशीन से आग पर दो घंटे बाद पूरी तरह से काबू पाया। घटना स्थल पर पहुचे हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना कर तहसील में रिपोर्ट सौंपी। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि सभी अग्नी पिडितों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाया जाएगा।