मतदान के बाद चट्टी चौराहे पर जीत-हार का आकलन तेज

मतदान के बाद चट्टी चौराहे पर जीत-हार का आकलन तेज

गहमर। लोकसभा के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान होने के बाद जहा न्यूज़ एजेंसिया एक्जिट पोल के बारे बता रही है वही गवई राजनीतिक पंडित भी चट्टी चौराहों पर अपने हिसाब से मतो का आकलन कर प्रत्याशियों के हार जीत का दावा कर रहे है। वही समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत की कयासों के पुल बांध रहे हैं।

हार जीत के इस बयानबाजी में कभी कभी तो हाथापाई होने तक कि नौबत आ जा रही है। चाय की दुकानों पर सुबह के 6 बजे से चाय की चुस्कियों के साथ शुरू हो रहा यह वाकयुद्ध देर शाम तक चल रहा है। वही राजनीति पर अच्छी पकड़ रखने वाले लोगो का कहना है कि इस बार के मतदान के बाद मतदाताओ की खामोशी प्रत्याशियों के साथ साथ कार्यकर्ताओ के भी दिलो के धड़कनो को बढ़ा रही है।