कई जगह फटा पानी का पाईप

कई जगह फटा पानी का पाईप

जमानिया। नगर पालिका क्षेत्र के विकास खंड तिराहे, तहसील आदि जगहों के पास सोमवार की शाम करीब 5 बजे आपूर्ति के लिए लगा पानी का पाइप फट गया। जिससे सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर फैल गया और सड़क के किनारे पानी का जल जमाव हो गया।

ज्ञात हो कि जिस स्थान पर पानी का पाइप फटा है, वह स्थान नगर पालिका से महज चंद कदमों की दूरी पर है। नगर पालिका की ओर से अब तक सड़क पर बह रहे पानी को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं की गयी है। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी की अत्यंत आवश्यकता है। ऐसे में नगर पालिका सड़क पर पानी बहाए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। लोगों का कहना है कि बड़े बड़े बोल्‍डर ले कर कई ट्रके इस सड़क से गुजरी। सिंगल रोड और भीड़ होने के वजह से ट्रक पटरी पर उतर गयी और किनारे बिछा पानी का पाईप फट गया। जिससे चांदपुर मोहल्‍ले में पूरी रात जल आपूर्ति बाधित रही। दोपहर करीब 2 बजे पाइप का मरम्मत ठिक किया जा सका। इस संबंध में इओ जमानियां श्रीचन्‍द्र ने बताया कि सड़क की पटरी से ट्रक के गुजरने से पानी आपूर्ति के लिए लगा मेन पाईप फटा है। जिसे दुरूस्‍त करा कर जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।