देवकली(गाजीपुर)। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम में मंगलवार की सुवह अचानक झोपड़ी में आग लग जाने के कारण गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।आगलगी के कारण परिजन खुले आसमान के नीचे जीवन-यापन करने के लिए मजबूर हो गये।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुवह करीब 10 बजे मिथिलेशा पासवान पत्नी स्व० नंदलाल पासवान की झोपङी जल जाने से सभी घरेलू सामान,कपड़ा,अनाज,विस्तर जलकर राख हो गया।जिससे हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।आग बुझाने में रिश्तेदार संजय पासवान,अजय पासवान,सोना पासवान, अब्बू व सतीश पासवान का हाथ व पैर जल गया।जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी सैदपुर सहित नंदगंज पुलिस को दी गयी।प्राप्त सूचना के अनुसार आग लगने से रिहायसी झोपङी सहित उसमे रक्खा सभी घरेलू सामान जल जाने से अफरा तफरी मच गयी।भीषण गर्मी के चलते आग ने विकराल स्वरुप ग्रहण कर लिया जिससे बुझाने से पूर्व सभी सामान जल कर राख हो गया।कल ही बङे भाई के यहां लड़की की शादी के लिए बारात आने वाली है।सारी खुशियां गम मे बदल जाने से कुहराम मच गया।आग कैसॆ लगी इसका कारण पता नही चल पाया।ग्रमीणों ने तत्पपरता दिखाते हुये किसी तरह आग पर काबू पाया, अन्यथा आस पास की झोपङियां जल जाती।ग्रामीणों ने मांग किया है पिडित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता,आवास उपलब्ध कराया जाय ताकि परिवार के लोग जिविका चला सके।