शहीद के घर पहुँचे पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह

शहीद के घर पहुँचे पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह

गाजीपुर।बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी शहीद बीएसएफ जवान गोपाल यादव(27)के घर बुद्धवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि ने शहीद जवान की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व शोक संतृप्त परिवार को ढ़ाढ़स बढ़ाते हुये कहा कि इनकी शहादत ब्यर्थ नही जायेगी तथा हम सभी लोग इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है। ज्ञात हो कि बीएसएफ जवान गोपाल यादव पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंगलादेश बार्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे ।ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी थी।शहीद जवान गोपाल यादव 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे।इनकी शादी भतवलिया गांव निवासी चन्द्रहास पहलवान की बहन सुनीता से 2012 में हुई।इनकी दो पुत्रियां प्रियांजली(5)वर्ष और काजू (2)वर्ष है।उक्त मौके पर अनिल यादव,प्रमोद यादव,आनन्द कुमार,भोला यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शहीद के घर जाने का रास्ता कच्चा
शहीद जवान गोपाल यादव के घर जाने का रास्ता कच्चा है। पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए खेत से होकर जाना पड़ा।जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।परिजनों को अपने घर जाने-आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह से परिजनों ने रास्ते के बारे में जानकारी दी।परिजनों के कहा कि कच्चा रास्ता होने के कारण वाहन ले आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।पूर्व मंत्री प्रतिनिधि ने परिजनों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष से वार्ता कर जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जायेगा।