गहमर। प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से जारी पॉलीथिन के प्रयोग की खबरें प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने रविवार को दिलदारनगर बाजार में तमाम दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
तहसीलदार सेवराई अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय नगर पंचायत और थाने की टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार समेत पूरी टीम को दिलदारनगर बाजार में धक्का-मुक्की और हंगामा भी झेलना पड़ा। दरअसल, टीम द्वारा दिलदारनगर बाजार की तमाम दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान एक दुकान पर टीम से लोगों की बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर में लोग अधिकारियों कर्मचारियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दिए।इस संदर्भ में स्थानीय थाने में अधिशासी अधिकारी द्वारा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सेवराई तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुझ समेत पूरी टीम को धक्का-मुक्की और हंगामा झेलना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के दौरान 20 किलो प्लास्टिक के सामान जब्त किए गए, जबकि ₹91000 जुर्माना भी वसूला गया है।