सुहवल । थाना क्षेत्र के गौरा गाँव के दलित बस्ती में रविवार कि दोपहर करीब एक बजे सिलेन्डर पर खाना बनाते समय अचानक चिंगारी निकलने से आग लग गया। जिसमें करीब 30 रिहायशी झोपडियां और करीब दस बकरियां की भी जल कर मर गई। वही आग बुझाने में सतेन्द्र राम (24) झुलस गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। आग की बिकरालता को देखते हुए लोगों ने दमकल को सूचना दे दी लेकिन समय से न पहुंचने से ग्रामीणों ने वापस कर दिया । अग्निकांड में लक्ष्मण राम की तीन रिहायशी झोपडियां उसमें रखा घर गृहस्थी का समान नगदी, कपडा, बर्तन आदि रमायन की तीन, राधेश्याम दो, जूठन राम 6 , शिव राम एक एवं दस बकरियां, बुद्ध दो, लालमोहर तीन, मुरली दो, रामदयाल दो,लालबिहारी दो, भागमनी देवी की दो झोपडियां सहित शादी के लिए रखा लाखों रूपये का समान, घर गृहस्थी का समान जानवरों का चारा, कपडा, हजारों की नगदी आभूषण सहित सभी समान जलकर रखा में तब्दील हो गये । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने पूरी रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि पीडित सभी परिजनों को तत्काल रूप से सहायता पहुंचाया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। वहीं दूसर तरफ सीताराम एवं लक्ष्मण के परिजनों के घर का हाल तो पूरी तरह से बेहाल था ।