सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास रविवार की सुबह अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा जाने के कारण 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया जहाँ से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार मऊ जनपद के अलीनगर निवासी हिशाम वहिद पुत्र वहीद रजा 28 वर्ष, अपने भाई गनीम वहीद 20 वर्ष और मित्र हिशाम 24 वर्ष पुत्र अबुनशा के साथ रविवार की सुबह 6 बजे ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग से बाइक से गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव जा रहे थे। जो एकरा मॉडल इंटर कॉलेज बारा में अध्यापक हैं। यह अभी करहिया यूनियन बैंक के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर गढ्ढे में पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गनीम वहीद की मौके पर ही मौत हो गयी। गुजर रहे राहगीरों एवं आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने तीनो को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने गनीम वहीद पुत्र वहीद रजा को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बाबत गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गए। जिसमे एक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल है। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।