ग्रामसभावार होगा पौधों का वितरण, सूची तैयार

ग्रामसभावार होगा पौधों का वितरण, सूची तैयार

जमानिया। वन विभाग की ओर से इस वर्ष शासन की ओर से आये लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामसभावार सूची तैयार कर पौधों का वितरण किया जाएगा। इन पौधों को किसान भी ले सकेंगे। इसकी तैयारी में विभाग जुटा हुआ है।

पौधरोपण के लिए शासन की ओर स्थानीय रेंज के जमानिया, रेवतीपुर और भदौरा ब्लॉक के ग्रामसभाओं में 6 लाख 1 हजार 274 पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका वितरण ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सेक्रेटरी आदि के माध्यम से ग्राम सभाओं में किया जाएगा। जमानिया ब्लॉक में 2 लाख 65 हजार 941 पौधे लगाए जाने हैं जिसमें से विभाग की ओर से 42 हजार 975 पौधे लगाए जाएंगे। वही 2 लाख 22 हजार 966 पौधों का वितरण ग्राम प्रधान रोजगार सेवक एवं सेक्रेटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक ग्राम सभा में 2687 पौधे लगाए जाएंगे। वही भदौरा ब्लॉक में 1 लाख 98 हजार 277 पौधों में से 33550 पौधे विभाग की ओर से लगाये जाएंगे। एक ग्राम सभा में 3581 पौधे लगाए जाएंगे। वही रेवतीपुर ब्लाक में एक लाख 37 हजार 56 पौधे मैं से 16575 विभाग की ओर से लगाए जाएंगे। 1 ग्राम सभा में 2619 पौधे लगाए जांएगे। वन विभाग के रेंजर मकसूद हुसैन ने बताया कि पौधों का वितरण गांव सभा वार किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में रोजगार सेवक एवं सेक्रेटरी को वृक्ष अभिभावक बनाया गया है और पौधे के देख रेख की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जमानिया के प्रत्येक 83 ग्राम सभा में 2687 भदौरा के 46 ग्रामसभा में 3581 एवं रेवतीपुर के 46 ग्रामसभा में 2619 पौधे लगाए जाएंगे। बताया कि पौधों का वितरण मलसा, कामाख्या, गहमर एवं जमानिया के पौधशाला से किया जाएगा। ग्राम सभा वार सूची तैयार कर ली गई है जल्दी वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।