एसडीएम ने लगायी कड़ी फटकार

एसडीएम ने लगायी कड़ी फटकार

जमानियां। नगर के पशु चिकित्सालय में बनाये गये अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का उपजिलाधिकारी ने मंगलवार को निरीक्षण कर गोवंशों को हो रही परेशानी के मद्दे नजर जरूरी दिशा निर्देश दिये।
गोवंश आश्रय स्थल पर सेड़ की कमी सहित परिसर में बारिश के वजह से किचड़ हो जाने कि वजह से गोवंशो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि नगर के इस अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में कुल 109 गोवंश रखे गये है। जिसमें से 84 नर गोवंश और 25 मादा गोवंश है। इस आश्रय स्थल में नर गोवंशों के लिए शेड़ सहित पानी आदि कि समुचित व्यवस्था न देख उपजिलाधधिकारी ने फटकार लगायी और कड़े निर्देश दिये । उन्होंने परिसर में जिस जगह पर किचड़ हो गया है वहां राबिश गिरवाने सहित अतिरिक्त सेड़ बनवाने के निर्देश दिये। कहा कि हर हला में गोवंशो को सेड़ और बैठने के लिए सुखा स्थान मुहैया हो इसका ध्यान रखा जाए। कहा कि मादा गोवंश के लिए पर्याप्त शेड़ नही है जिससे खुले आसमान के नीचे पशु चिकित्सालय में विचरते रहते है। वही रह रह कर लगातार हो रही बारिश से गोवंशो के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बना हुआ है। डां अरूण कुमार ने बताया कि मादा एवं नर गोवंशों का स्वास्थ्य ने बिगड़े इसके लिए लगातार सुबह शाम पशुओं की जांच की जाती है लेकिन परिसर में किचड़ हो जाने से कुछ परेशानी आ रही है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल राबिश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।