नगसर(गाजीपुर)। थानान्तर्गत पिछले दिनों सैनिक परिवार के साथ हुए पुलिस बर्बरता के मामले में शासन के द्वारा जिलाधिकारी को जांच के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गठित दो सदस्यीय मजिस्ट्रेटी जांच टीम में उपजिलाधिकारी जमानिया सत्यप्रिय सिंह व सी ओ जमानिया सुरेश शर्मा मय पुलिस फोर्स संग जाँच के सिलसिले में नूरपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे।
जहा दो सदस्यीय मजिस्ट्रेट जांच टीम ने पीड़ित फौजी परिवार के आठ सदस्यों का मौखिक व लिखित बयान दर्ज किया। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में जांच टीम को लगभग चार घण्टे का समय लगा।एहतियातन सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए थे।इसके पूर्व जांच टीम ने तत्कालीन थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित दो पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज कर चुकी है शेष अन्य पुलिसकर्मियों व अन्य पीड़ित सैनिक परिवार के सदस्यों का बयान उपस्थित न रहने के कारण नही हो सका जो अगले दिन दर्ज किया जाएगा। जांच टीम की माने तो जल्द ही जांच पूरी कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी।
जांच टीम में नियुक्त अधिकारी द्वय ने जांच की गम्भीरता को देखते हुए बयान दर्ज कराने से लेकर मिडिया द्वारा किसी भी पूछे गये सवाल का सतर्कता से जवाब देने के साथ ही कुछ भी खुलकर बोलने से कतराते रहे।
मजिस्ट्रेटी जांच के दौरान बयान को लेकर पीड़ित सैनिक परिवार से लेकर ग्रामीणों में भी उहापोह की स्थिति बनी रही। पीड़ित सैनिक परिवार मजिस्ट्रेटी जांच से जहा सन्तुष्ट दिखा वही मेडिकल रिपोर्ट व पुलिस जांच से पीड़ित परिवार पूरी तरह से असंतुष्ट है।
वही इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के यंहा बीते दिनों आये प्रदेश के संसदीय कार्य व जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल से पीड़ित सैनिक परिवार की सुरक्षा की मांग की थी वावजूद कई दिनों के बाद भी प्रशासन के तरफ से अभी तक सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है।