गंधुतालुका क्षेत्र में पुलिस की यह कैसी कवायद

जमानियां समाचार

जमानियाँ। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गंधुतालुका क्षेत्र के ग्राम अभईपुर में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभईपुर में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। उक्त चौकी पर एक चौकी इंचार्ज के साथ 6 कांस्टेबल तैनात होगे। पुलिस चौकी स्थापित हो जाने पर अपराधियों के हौसले पस्त हो जायेगे तथा शराब तस्करी व पशु तस्करी पर भी लगाम लगेगी। फिलहाल पुलिस चौकी किराये के मकान में स्थापित होगी तथा बाद में जमीन मिलने पर स्थायित्व को प्राप्त करेगी। ज्ञात हो कि बिहार प्रान्त से सटे गंधुतालुका क्षेत्र में लम्बे समय से पुलिस चौकी की स्थापना की मांग चल रही थी। क्योकि पूर्व में यह क्षेत्र नक्सलियों से प्रभावित था। नक्सली मुवमेन्ट के कारण सांय 6 बजे से ही रास्ता बन्द हो जाता है। पूर्वाञ्चल के बड़े अपराधियों का इस क्षेत्र से पुराना नाता था तथा बिहार से सटे होने के कारण इस क्षेत्र में शरण भी पाते थे। पूर्व में कई घटनाए भी हो चुकी है। नक्सली मुवमेंट पर लगाम लगाने के लिए तत्कालीन सरकार ने कर्मनाशा पैकेज का एलान किया था ताकि इस क्षेत्र को बेहतर बनाने के साथ ही सुरक्षा के ब्यापक इंतेजाम हो सके। सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की स्थापना भी प्रस्तावित था। लेकिन कतिपय कारणों से यह प्रस्ताव मूर्त रूप नहीं ले सका। पुलिस चौकी की स्थापना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हर्ष ब्याप्त है।