जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरियांव स्थित बंद पड़े ईट भट्टे से गुरुवार को पुलिस ने अवैध कच्ची शराब, लहन, यूरिया, नौशादर के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।
पुलिस ने मौके से 55 लीटर कच्ची शराब, 05 कि0ग्रा0 गुड, 500 ग्राम नौसादर, 2 कि0ग्रा0 यूरिया, 500 ग्राम फिटकरी व शराब बनाने के उपकरण व 1000 लीटर लहन बरामद किया। पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया तथा शराब बनाने में लिप्त महिला मनीषा पत्नी अप्पू नि0-ग्राम सलगी चापी थाना कुडू जनपद लोहरदगा(झारखण्ड) को गिरफ्तार किया लिया। पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया गया कि अवैध कच्ची शराब बनाकर मै अपना जीवन यापन करती हूँ। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना के आधार पर बंद पडे भट्टे पर छापामारी हुई जिसमें अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने वाले सामान भी बरामद हुए है साथ ही शराब बनाने के कार्य में जुटी एक महिला की भी गिरफ्तारी की गई है। अभियुक्ता पर मु0अ0सं0 256/20 धारा 60(2)EX ACT व 272 भा0द0वि० मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। टीम में एसएसआई मंशा राम गुप्ता, एसआई मंजर अब्बास, संतोष कुमार, कां० रत्नेश, बलवन्त सिंह, फुजैल व महिला कां० ममता आदि लोग रहे।