अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने भरी हुँकार

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने भरी हुँकार

सेवराई(गाजीपुर)। महाराष्ट्र में सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना राणावत का ऑफिस तोड़े जाने के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय तहसील के बस स्टैंड तिनमुहानी ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत का पुतला फूंका गया।

आक्रोशित क्षत्रिय महासभा के युवाओं ने महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। मीडिया से बात करते हुए क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले को महाराष्ट्र सरकार एक साजिश के तहत आत्महत्या साबित करना चाहती है । उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुत्र भी सीबीआई जांच में फंसता नजर आ रहा है जिससे बौखलाहट में जो लोग सीबीआई को सच्चाई से रूबरू करा कर सहयोग करना चाहते हैं उन्हें जेलों में ठूंसा जा रहा है और जब कंगना राणावत ने आवाज बुलंद किया तो उसके दफ्तर को तोड़ दिया गया । वही न्यायालय द्वारा दाऊद इब्राहिम की सम्पत्ति को तोड़ने के आदेश के बावजूद भी आज तक नहीं तोड़ा गया फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग इंडस्ट्रीज बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार उन लोगों से चंदा लेकर पार्टी चलाती है और जो सच बोलने की हिम्मत जुटाता है उसका मुंह बन्द करने का काम कर रही है । आज एक नारी शक्ति सामने खड़ी हुई है तो उसके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है जिलाध्यक्ष ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्षत्रिय महासभा अयोध्या में फूलों की माला पहना कर स्वागत कर सकती है तो महाराष्ट्र में आकर जूतों की माला भी पहना कर जूतों से मारने का भी कम कर सकता है । इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ,अनील सिंह, नितेश सिंह ,शुभम सिंह , राजा सिंह ,भानू प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह ,राजू सिंह ,हर्ष सिंह, गोलू बाबा, भोला, यशवंत सिंह, चन्दन सिंह, छोटू सिंह ,संजीव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।