टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर भाकियू (भानु) का अनिश्चित कालीन धरना जारी

टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर भाकियू (भानु) का अनिश्चित कालीन धरना जारी

कंदवा(गाजीपुर)। टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर भाकियू (भानु) का असना गांव में अनिश्चित कालीन धरना बुधवार को शुरू हुआ। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने धरना समाप्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन किसान पानी आए बिना धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। जिससे अधिकारी बैरंग वापस लौट गए।

इस दौरान मंडल भाकियू भानु के मंडल अध्यक्ष सन्तविलास सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह हो गए है।इसका नतीजा है किसानों को टेल तक पानी नही मिल पा रहा है।जबकि पानी की मांग को लेकर बीते दिनों जन प्रतिनिधियों, सिचाई विभाग के अधिकारियों व उच्चाधिकारियों से नरवन के अमडा बड़ी नहर में उच्च क्षमता से पानी चलवाने की गुहार लगाई थी।बावजूद अब तक किसानों को पानी नही मिल पाया।जबकि इस समय किसानों को धान की खेतों में पानी की अत्यंत आवश्यकता है।किसान नेता मुन्ना फकीर ने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं जबकि किसान पानी के लिए धरना प्रदर्शन करने को विवश हैं।कहा तक टेल तक पानी नहीं पहुंचता तब तक धरना जारी रहेगा।धरना में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,दीनानाथ सिंह, कृष्णानन्द गुप्ता,मुन्नी बिंद, आदि लोग रहे।अध्यक्षता राजबहादुर यादव ने किया।