घायल को देख लोग हुए आक्रोशित

घायल को देख लोग हुए आक्रोशित

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के ककरैत पुलिया के पास बुधवार की सुबह नौ बजे डीसीएम का टायर फटने से उड़ी गिट्टी से साईकिल सवार करौती गांव निवासी सुल्तान 26 गम्भीर रुप से घायल हो गया।मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घायल को देख लोग आक्रोशित हो गए।लोगों को आक्रोशित देख पिकेट पर तैनात पर पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए।लोगों ने वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया और घायल को इलाज के लिए नुआंव बिहार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

करौती गांव निवासी सुल्तान राजगीर मिस्त्री का कार्य करता है।प्रतिदिन की भांति दिन के करीब 9 बजे ककरैत पुल होते हुए नुआंव बिहार कार्य पर जा रहा था। तभी बिहार की तरफ से यूपी में तेज गति से प्रवेश कर रहा डीडीएम पुल पर लगे रेलिंग से जा टकराया। जिससे ट्रक का टायर फट गया।टायर फटने के दौरान आस पास की गिट्टी छिटककर साइकिल सवार को जा लगी।जिससे साइकिल सवार मौके पर ही गिरकर छटपटाने लगा।देखते ही देखते मौके पर भारी जुट गई। लोगों की मानें तो जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस समय मौके पर पुलिस तैनात थी लेकिन आक्रोशित भीड को देखकर पुलिस के लोग मौके के भाग खड़े हुए।भीड द्वारा चालक को पकड लिया गया। सूचना स्थानीय थाना को दी गई।घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस मय वाहन चालक को कब्जे मे कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।ग्रामीणों का आरोप है कि पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है बावजूद पुलिस की मिली भगत से प्रतिदिन बडे वाहनों का पुल से आवागमन हो रहा है।जिससे आए दिन यहां घटना घटित होने के साथ साथ मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है।