ठीक ढंग से इण्टरलांकिग न लगाने पर सचिव ने ब्यक्त की नाराजगी

ठीक ढंग से इण्टरलांकिग न लगाने पर सचिव ने ब्यक्त की नाराजगी

गाजीपुर। जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने आज 200 बेड जिला अस्पताल, निर्माणाधीन रोडवेज, तथा स्वामी विवेकानन्द कालोनी बंशीबाजार का स्थलीय निरीक्षण तथ क्षेत्र भ्रमण किये।

निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला अस्पताल में बनाये गये कोरोना वार्ड, जनऔषधि केन्द्र, एण्टीजन लैब, ट्रू नाट लैब का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्क जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड मे बेडो की संख्या तथा कोविड जांच की जानकारी ली बताया गया कि आज जांच केन्द्र मे एण्टीजन लैब में 56 सैम्पल की जांच की गयी जिसमे एक पाजिटिव केस मिला एवं ट्रुनाट के माध्यम से 9 सैम्पल की जांच कीे गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि जो भी माइनर पेसेन्ट, माइलन सर्जरी पेसेन्ट आते है उनका पहले कोरोना जॉच कराया अवश्य कराया जाय। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था अवश्य रहे। इसके पश्चात उन्होने रोडवेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लागत एंव निर्माण कार्य की समय सीमा की जानकारी ली बताया गया निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए माह दिसम्बर तक हैण्ड ओवर कर दिया जायेगा। निरीक्षण मे यार्ड एवं अन्य स्थानो पर बेतरतीह ढंग से लगाये गये इण्टरलांकिग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण पश्चात उन्होने नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे जल भराव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में जनकारी हेतु निरीक्षण किया उन्होने स्वामीे विवेकानन्द कालोनी, नवापुरा, महुआबाग, झुन्नु लाल चौराहा, ददरीघाट, चीतनाथ घाट, नखास, तुलसिया का
पुल, एम0ए0एच0 स्कूल, टेढवा होते हुए रौजा आदि क्षेत्रों का भ्रमण भी किया। मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता , उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।