हार से सबक लेनी वाली टीम ही अंत में विजय पताका फहराती है-विधायक सुशील सिंह

हार से सबक लेनी वाली टीम ही अंत में विजय पताका फहराती है-विधायक सुशील सिंह

कन्दवा(चन्दाैली)। क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय क्षेत्रीय / राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच महेंद्रा टेक्निकल इण्टर कालेज चंदौली व परेवा के बीच खेला गया। जिसमें परेवा की टीम ने चन्दौली की टीम को 25 – 18, 15- 10 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच गाजीपुर और डिग्घी के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर ने डिग्घी की टीम को 25 -09, 1 5- 09 से पराजित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। सबसे बड़ी बात है खेल में प्रतिभाग करना। हार से सबक लेकर आगे बढ़ने वाली टीम ही अंत में विजय पताका फहराने में कामयाब होती है। इसलिए हारने वाली टीम को कभी भी मायूस नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता के अन्य मैचों में मांटीगांव की टीम ने महुअर बिहार की टीम को 25 -13, 25- 23 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। कमेंट्री डाक्टर जय कुमार सिंह और रितेश राज ने किया। इस अवसर पर अनिल सिंह झुन्ना, अजीत सिंह, दुर्गविजय सिंह, डॉ राकेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, कामेश सिंह, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।