असंगठित क्षेत्र के कामगारों का हुआ पंजीयन

असंगठित क्षेत्र के कामगारों का हुआ पंजीयन

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 05 मार्च को सैदपुर खण्ड विकास कार्यालय में श्रम विभाग द्वारा कैंप लगाकर श्रमिक पंजीकरण/नवीनीकरण तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना-ट्रेडर्स के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के निर्माण कामगारों का पंजीयन कराया गया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा बताया गया कि 05 मार्च को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 18 एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत 1 पंजीयन कराया गया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कुल- 9500 कामगारों का राष्ट्रीय पेंशन योजना का कुल-109 पंजीकरण कराया गया है।
निर्माण श्रमिक पंजीयन के लिए 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई निर्माण मजदूर, जो विगत 01 वर्ष में 90 दिन से अधिक कार्य करता है पंजीकरण के लिए पात्र हैं तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के पंजीयन के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई असंगठित क्षेत्र का मजदूर पंजीयन हेतु पात्र है। श्रमिक पंजीकरण के लिए निर्धारित आवेदन पत्र, एक फोटो, सी0वी0एस0 बैंक खाता, आई0एफ0एस0सी कोड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, कार्य करने का प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर, इत्यादि दस्तावेज संलग्न करके पंजीकरण करवाया जा सकता है।प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना-ट्रेडर्स के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आधार, बैंक पासबुक, मोबाइल नम्बर, इत्यादि दस्तावेज संलग्न करके पंजीकरण करवाया जा सकता है। इस अवसर पर श्रम विभाग से सुभाष राम, सत्यप्रकाश गौतम, कामन सर्विस सेन्टर से मनोज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर संतरा देवी व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री आदि उपस्थित रहे।