न मिली हो प्रधानमंत्री आवास की धनराशि तो करें संपर्क

न मिली हो प्रधानमंत्री आवास की धनराशि तो करें संपर्क

गाजीपुर। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बाल गोविन्द गाजीपुर ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17502 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त, 7804 को द्वितीय किस्त तथा 298 लाभार्थियो को तृतीय किस्त की धनराशि खाते में अन्तरित हो गयी है।

वर्तमान में योजना के राज्य स्तर के नोडल खाते में द्वितीय व तृतीय किस्त की पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। योजना के समस्त लाभार्थियो को सूचित किया जाता है कि वे अपनी द्वितीय व तृतीय किस्त का मांग तत्काल अपने आवासो की जियोटैगिंग सम्बंधित से कराकर कर लें और अपने आवासो को वर्षा ऋतु आने से पूर्व ही पूर्ण करा लें। यदि किसी लाभार्थियो को द्वितीय किस्त अथवा तृतीय किस्त प्राप्त करने में कोई कठिनाई हो तो अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी से उनके मोबाइल नम्बर पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके समस्या का समाधान करा लें । यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो मोबाइल नम्बर 9454465241, दूरभाष नम्बर 0548-2221303 एवं मोबाइल नम्बर 8840895163, 9453517946 पर सम्पर्क कर सकते है ।