बी.ए.प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु परीक्षा 17 अगस्त को

बी.ए.प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु परीक्षा 17 अगस्त को

बी.ए. बीएससी.एम.ए.द्वितीय वर्ष में प्रवेश 02 अगस्त से
जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए.प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त 2021 मंगलवार को तीन पालियों में महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रवेश समिति की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड गाइड लाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तीन पालियों में प्रवेश परीक्षा क्रमशः प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक अनुक्रमांक 001 से 700 तक द्वितीय पाली मध्याह्न 12.30 से 1.30 के मध्य अनुक्रमांक 701 से 1400 तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 3.00 से 4.00 के बीच अनुक्रमांक 1401 से अंतिम अनुक्रमांक तक के आवेदकों की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में होगी प्रत्येक पाली एक एक घंटे की होगी। प्रश्न पत्र में कुल 50 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे सही उत्तर पर निर्धारित अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रवेश परीक्षा के संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2020..21 में स्नातक कला एवं विज्ञान संकाय एवं परास्नातक हिंदी भूगोल एवं अर्थशास्त्र में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत ऐसे शिक्षार्थियों को जिन्हें कोरोना संक्रमण के कारण प्रोन्नत किया गया है को द्वितीय वर्ष में प्रवेश 02.08.2021 से 14.08.2021 तक दिया जाएगा सम्बन्धित छात्र छात्राएं प्रवेश समिति से संपर्क कर आवेदन पत्र के साथ प्रवेश पत्र संलग्न करते हुए प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न कराकर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जमानियां रेलवे स्टेशन में अपना शुल्क जमा कर छात्रवृत्ति हेतु ससमय आवेदन कर आवेदन पत्र सम्बन्धित पटल सहायक के यहां अनिवार्य रूप से जमा कर दें।
बी.एस.सी.प्रथम व द्वितीय वर्ष में प्रवेश का दायित्व रसायन विज्ञान विभाग के एसोसियेट प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार को दिया गया है सम्बन्धित छात्र छात्राएं 02.08.2021 से 14.08.2021 के मध्य सम्पर्क कर प्रवेश ले लें। बैठक में डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ अरुण कुमार, डॉ अमित कुमार सिंह, राकेश चौबे, इंद्रभान सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एक विज्ञप्ति जारी दी।