गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन गाजीपुर के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाठ को हर्षाेल्लास से मानते हुए, आज़ादी का अमृत महोत्सव देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी की दौड़ ( फिट इंडिया रन 2.0) का आयोजन सादात विकासखंड के हीरानंदपुर ग्रामसभा में सफलतापूर्वक हुआ।
समाजसेवी अरुण सिंह यादव के अध्यक्षता तथा नेहरू युवा केंद्र संघटन गाजीपुर के राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अमित अवस्थी व जितेंद्र चौहान की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजनम सिंह यादव (पूर्व सैनिक) और लालता सिंह यादव (संस्थापक रैंबो ड्रीम्स इंग्लिश स्कूल) के द्वारा महान विभूति महात्मा गांधीजी और सुभासचंद्र बोसजी को माल्यार्पण किया। संगोष्ठी का संचालन नीलेश पांडे ने किया करते हुए भारत देश की परतंत्रता से स्वतत्रता प्राप्ति के लिए, लिए गए संघर्ष और आज़ादी के महत्व को बताया साथ ही आज़ादी के लिए शहीद हुए हमारे पूर्वजों तथा स्वतंत्रता सेनानी व योद्धाओं को भी नमन किया। ग्रामप्रधान सनी पाल ने अपने संबोधन में नेहरू युवा केन्द्र संगठन गाजीपुर का आभार व्यक्त किया और संगोष्ठी में उपस्थित युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में रैंबो ड्रीम्स इंग्लिश विद्यालय के व्यवस्थापक अरुण यादव, अन्य सभी शिक्षक, कर्मचारी और ग्रामसभा के युवाओं, वरिष्ठ लोगो से भाग लिया।