जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी सम्पन्न

जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी सम्पन्न

गाजीपुर। जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत तिलहन मेला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान परिसर में गुरुवार को द्वीप प्रज्ज्वलित तथा कृषक रंगबहादुर सिंह ग्राम अमौरा ब्लाक भदौरा द्वारा फीता काटकर किया गया।

गोष्ठी मे किसानो को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओ की विस्तारपूर्वर जानकारी देते हुए फसल बीमा के लिए किसानो को जागरूक किया गया तथा अनुदान के बारे मे विधिवत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी के.बालाजी ने उपस्थित किसानो को इस गोष्ठी मे उपस्थित होने पर धन्यवाद देते हुए नीतिगत समस्याओ का निराकरण तुरन्त कराये जाने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया तथा कहा कि उद्यान विभाग द्वारा जो योजनाओ को चलाया जा रहा है उसका अपेक्षित प्रगति एंव प्रचार-प्रसार नही हो पा रहा है जिससे किसानो
की माॅग भी कम आ रही हैं। उद्यान विभाग द्वारा स्प्रींकलर में लघु सीमान्त किसानो के लिए 90 प्रतिशत तथा सीमान्त किसानो के लिए 80 प्रतिशत का अनुदान सरकार दे रही है जिन्हे आॅन लाईन पंजीकरण कर प्राप्त कर करते हुए अन्य किसानो को इसका लाभ दिलवाते हुए योजना का लाभ प्राप्त करने को कहा। मसरूम खेती से जनपद को कैसे जोड़ा जाये उसके लिए उद्यान विभाग आवेदन लेते हुए शासन से पत्राचार कर स्पष्ट कर ले। खेती के लिए सिचाई विभाग एंव नलकूप विभाग के पास जो संसाधन है उनसे शत-प्रतिशत कार्य करे। विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करे कि विद्युत के अभाव में खेती कार्य में कोई समस्या न उत्पन्न हो सके। अमौरा में विद्युत विभाग द्वारा 24 लोगो के ऊपर एफ0आई0आर0 की शिकायत पर मामले की जाॅच का निर्देश दिया। उन्होने उपस्थित किसानो को खेती के लिए ज्यादा से ज्यादा जैविक उर्वरक का उपयोग करने की सलाह देते हुए औषधीय खेती पर बल देने को कहा। फसलो के अवशेष को खेतो में न जलाये।जलाने से मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वो की कमी हो जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कृषि योजनाओ को जनपद के किसानो तक पहुचाना तथा अधिक से अधिक फसलोत्पादन करते हुए किसानो की आय दुगना करना है। कृषक आज के वैज्ञानिक तौर तरीके से लैस होकर अपनी आय दुगनी करते हुए अपने समाजिक स्तर को उपर उठा सकते है।उन्होने उपस्थित अधिकारियों को किसानो की जरूरतो को समय से पूरा करने के लिए एक कार्ययोजना बनाने को कहा जिनसे उनकी समस्याओ को दूर किया जा सके जिससे वैज्ञानिक विधि का उपयोग करते हुए कम पानी व कम बीज मे उन्नत फसलो का उत्पादन किया जा सके।
गोष्ठी में सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा उपस्थित किसानो को किसानी से सम्बन्धित सरकारी योजनाओ तथा भदौरा ब्लाक के अमौरा गाॅव निवासी रंगबहादुर सिंह ने औषधीय खेती तथा मरदह ब्लाक के अरूण कुमार त्रिपाठी ने बर्मी
कम्पोस्ट खाद्य बनाने की विधि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयीं ।उपनिदेशक कृषि ने जनपद के किसानो को उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता के सम्बन्ध मे जानकारी दी। गोष्ठी में गन्ना विभाग, भूमि संरक्षण, कृषि
रक्षा अनुसंधान, शक्ति ट्रेडर्स मो0बाद, औषधीय खेती एव अन्य विभागो द्वारा स्टाल लगाये गये थे जिसका मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। गोष्ठी में डी0एफ0ओ0, डीडीएजी0 एंव अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।