जमानियां। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी_माटी मेरा_देश अभियान के तहत देश के लिए अपने प्राण बलिदान करने वाले अमर शहीदों की वीरता को प्रणाम करते हुए जमानिया आदर्श नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी व नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने देश की स्वतंत्रता व एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर शहीदो के परिजनों का सम्मान करके अंगवस्त्र भेट की और कहा कि हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
हम अपने घर पर वीर सैनिकों के कारण ही सुरक्षित जीवन यापन कर पाते है। वही कार्यक्रम के अग्रसर करते हुए अमर शहीदों के नाम अंकित शिलाफलकम पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। और तहसील मुख्यालय स्थित आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और पालिका प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी सहित देश के लिए शहीद हुए वीरों के परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने सभी को मेरी_माटी मेरा_देश के तहत विकसित भारत के निर्माण की शपथ दिलाई। और कहा कि मेरी माटी-मेरा देश एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस अद्भुत गतिविधि से हर गाँव, नगर, शहर, प्रदेश व देश में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। यह अभियान स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश यह एक राष्ट्रीय अभियान है इस अभियान का नारा मिट्टी को नमन वीरों को वंदन है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी में गुमनाम हुए शहीदों को श्रद्धंजलि देना है। साथ ही नागरिकों के मन में देश भक्ति की भावना को जागृत करना है। उक्त मौके पर नगर कस्बा लोदीपुर मोहल्ला के स्वर्गीय श्री अकलु यादव, स्वर्गीय अहमद जमा खान, स्वर्गीय श्री चंद्रिका चौबे, स्वर्गीय श्री दीपक यादव, स्वर्गीय श्री जगगू राम, स्वर्गीय श्री जमुना प्रसाद जायसवाल, सहित अन्य अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान माला पहनाकर और शाल देकर किया गया। इस अवसर पर सभासद शाहिद नियाजी, राहुल वर्मा, शिवबचन यादव, रोहित शर्मा, उमराव यादव, अंजनी कुमार गुप्ता सहित सभी वार्डों के सभासद एवं पालिका कर्मी अरविंद राय, विजय शंकर शर्मा, दानिश मंसूरी, सुबास राम, विजय शंकर राय, सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।