कोतवाली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से निकला गया बारावफात का जुलूस

कोतवाली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से निकला गया बारावफात का जुलूस

जमानिया। स्टेशन बाजार एवं कस्बा बाजार में गुरुवार को  इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर बारावफात का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस के चलते सड़कों पर अधिक भीड़ देखने को मिली। बारावफात जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड दिखी और जगह जगह पर तैनात रही।


प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ बुधवार को नगर में पैदल गश्त की। उन्होंने बताया कि शांति समितियों की बैठकों में पहले ही सभी से अपील की जा चुकी है कि कोई नहीं परंपरा नहीं शुरू करने दी जाएगी। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वह आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। नगर स्थित कानूनगो मोहल्ला के मदरसा रजा–ए–हबीब के सहन से मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर जुलूस निकाली और बुद्धिपुर मोहल्ला से निकाली गई जुलूस से मिली। जिसके बाद दोनों जुलूस आपस में मिलकर साथ साथ चले। इसी प्रकार नई बाजार गांव से जुलुस बरूईन और फिर स्टेशन बाजार के जुलूस में शामिल हुई। जुलूस मुस्लिम इलाको से गुजरा इस दौरान मुस्लिम बंधुओ ने मुबारक की जियारत। हुजूर की शान में पढ़े गए नात, तथा फजीर की नमाज के बाद हुई कुरानखानी हुई, हर वर्ष की भांति इस साल में भी नगर कस्बा में निकला जुलूस। इस दौरान पैगंबर साहब के विलायद (जन्म) का बयान हुआ, खड़े होकर अकीदतमंदों नेसलातोसलाम पढ़े। हुजूर की शान में नातखानी हुई, फिर फजीर की नमाज के बाद कुरानखानी की गई। शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने तकरीर के बाद सीरत की मजलिस का अंतिम बयान पढ़ा तथा अकीदतमंदों ने अपनी मुरादें भी मांगी। इस अवसर पर मोहम्मदी जुलूस में निसार वारिश खान, शाहिद जमाल, मोहम्मद असलम, शमीम खान, दानिश मंसूरी, आरिफ खान, मोहम्मद काजू, डा, ह्यतुल्लाह अंसारी, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के नगर अध्यक्ष इजहार खान, रेहान अहमद सिद्दीकी, मौलाना जुल्फिकार, ताबिश मंसूरी, जाहिद मंसूरी, इरफान खान, बेलाल मंसूरी, एजाज मंसूरी, हयात वारिस खान,हाजी गुलाम मोहम्मद वारसी, आरिफ मंसूरी, अकील अजहर, हाजी मोहम्मद रफीक कुरैशी, सज्जाद वारिस खान, आसिफ मंसूरी शमीम फरीदी, वसीम खान, डा, निहाल खान, निगार वारिस खान, आदि सैकड़ों मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे।