जमानिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी‚ अर्द्ध सरकारी भवनों सहित क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रेशु जालान, सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य, ब्लॉसम एकेडमी स्कूल में कृष्णानंद राय‚ हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुभाष चन्द्र मौर्य, कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक में अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह‚ अमित सिंह‚ एम हालिमा पब्लिक स्कूल कस्बा बाजार‚ डिवाइन ग्लोबल स्कूल हरपुर में प्रकाश आदि ने झंडा फहराया और विद्यालय के छात्र–छात्रओं को मिष्ठान का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के आखिर में सभी को श्रमदान कर साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई गई। वही नगर पालिका कार्यालय में नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए। नगर पालिका में स्थापित महात्मा गांधी कि प्रतिमा पर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अख्तर के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया और नारे लगाये गये। इस अवसर पर पुष्कर तिवारी‚ विजय नारायण तिवारी‚ संतोष गुप्ता‚ सैयद फैजान‚ खुर्शीद सिद्दीकी‚ चंद्रमा यादव‚ धर्मराज कुशवाहा‚ मनोज कुशवाहा‚ माखन वर्मा‚उमराव, राकेश,प्रमोद,मनीष,अंजनी,अनिल कुमार गुप्ता, संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ नेता तारकेश्वर वर्मा,गणेश वर्मा,जितेंद्र यादव, संजीत यादव,पप्पू राय,संतोष राय आदि लोग मौजूद रहे।