विश्व मानवाधिकार दिवस पर दिलाई शपथ।

विश्व मानवाधिकार दिवस पर दिलाई शपथ।

गाजीपुर के जमानियां में विश्व मानवाधिकार दिवस पर दिलाई शपथ,राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन ने मनाया राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस, एन. एच.आर.ए.सी.एम. ने मनाया राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस। बताया जाता है। की १० दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के द्वारा जन जागरण परिचर्चा, शपथ एवं सम्मान समारोह एम.एफ.मेमोरियल फुल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदन कुमार सुलह अधिकारी जमानियां एवं विशिष्ट अतिथिगण में मुस्लिम रज़ा खान, कुॖॅंअर नसीम रज़ा सिकरवार, संस्थापक/ संग्राहक अल दीनदार शम्सी म्यूजियम एंड रिसर्च सेंटर, कैप्टन सुब्बा यादव, राम अवध यादव रिटायर्ड फौजी रहे। मुख्य अतिथि एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वसीम रज़ा ने आये हुए सम्मानित नागरिको के साथ स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र, छात्राओं को राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन का प्रमाण पत्र हाथ में देकर मानव अधिकार शपथ दिलाई। शपथ के द्वारा सभी लोगों ने एक स्वर में एक साथ बोला कि बिना किसी भेदभाव के हमेशा सभी के मानव अधिकारों का संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे तथा प्रत्यक्ष रूप से कृत्यों, शब्दों अथवा कर्मो से किसी के मानव अधिकारों का हनन नहीं होने देंगें। इस कार्यक्रम में अतिथियों अध्यापिकाओं आदि को इनके किये गये सामाजिक योगदान पर माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ मो तौहिद अंसारी, प्रधानाचार्य मो असलम, समाज सेवी अमजद खान, सेराज सलमानी, रीना गुप्ता, सरिता पासवान, रौशन आरा आदि रहीं । 

कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह तथा अध्यक्षता मु० करीम रज़ा ख़ां पूर्व प्रधानाध्यापक ने की तथा सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त भी किया।