अमित ने पेश की मानवता की मिसाल

जमानियां समाचार

जमानियां। स्थानीय कस्बा निवासी मशहूर गुलाबजामुन विक्रेता रतन गुप्ता के बड़े पुत्र अमित गुप्ता ने मानवता की मिसाल पेश किया है।
बताते चले कि अमित गुप्ता हर शनिवार व मंगलवार को तहसील परिषर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करने जाते थे। आज मंगलवार को भी अमित शाम को करीब 6 बजे दर्शन पूजन करने मंदिर में गया था। उसी दौरान मंदिर परिषर में नन्दी जी की मूर्ति के पास एक गले का लावारिस गिरा हुवा लाकेट देखा। इस दौरान  अमित ने आस पास देखा परन्तु कोई नजर नही आया। जिसके बाद अमित ने वह गिरा हुवा सोने का लाकेट उठाया और तहसीलदार के स्टोनो शैलेन्द्र यादव को दे दिया। इस दौरान अमित ने बताया कि वह सोने का लाकेट नन्दी जी के मूर्ति के पास गिरा था। शायद कोई महिला पूजा करने आई होगी उसी का गिरा होगा। मुझे पता नही है कि यह किसका लाकेट है। यदि कोई गले का लाकेट खोजते हुवे आयेगा तो आप उसे दे दीजियेगा। यह कह कर अमित अपनी दुकान पर चला आया। उसके बाद अमित ने गिरे हुवे लाकेट पाने की बात मंदिर के पुजारी मदन बाबा व तहसील के व अन्य कुछ लोगो को भी बताया। इस बात की खबर जब अन्य लोगो को हुई तो लोगो ने अमित की ईमानदारी पर उन्हें बधाई भी दिया। अमित के ईमानदारी की चर्चा देेेर शाम तक लोगो के बीच बनी रही।