कैंडिल मार्च निकाल जताया विरोध

कैंडिल मार्च निकाल जताया विरोध

दिलदारनगर। हाथरस एवं बलरामपुर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लोगो के मन से गुस्सा शांत होने का नाम ही नही ले रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में लोग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। उसी कडी में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भकसी गांव के लोगो ने मंगलवार की देर शाम भोला यादव के नेतृव में भकसी रेलवे फाटक से मोमबती जलाकर अम्बेडकर बाबा के प्रतिमा के पास अपना विरोध प्रदर्शन करते हुवे कैंडिल मार्च निकाला व मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रर्थना व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और अम्बेडकर बाबा के प्रतिमा के पास लोगो ने कैंडिल को गाड़कर मनीषा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुवे अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान कैंडिल मार्च का नेतृत्व कर रहे भोला यादव ने कहा कि मनीषा के हत्यारों को कठोर से कठोर दंड दिया जाय ताकि दूसरा कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना करने से पहले दस बार सोचे और सपने में भी इस तरह की घटना न कर सके। वही भोला ने प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुवे अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग की व कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो ऐसे कृत करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करे। ताकि ऐसे घटनाओं पर प्रतिबंध लग सके।  इस मौके पर सुनील यादव, विजय भारती, अफसर खान,अनिल कुशवाहा, श्याम नरायण भारती, ईस्वर यादव, अंगद यादव, प्रदुमन यादव, चंदन यादव, रवि भारती, पिंटू भारती, प्रेमचंद भारती,शंकर मिस्त्री, सुरेंद्र भारती, संतोष भारती,मनोज यादव, पलटन यादव, जितेंद्र भारती, रामबिलास यादव, कलाम खान, मिथुन यादव, राजकुमार यादव ,संतोष यादव,आजाद खान, कन्हैया यादव, सचितांनंद कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।