दबंगई-सार्वजनिक रास्ता सहित कुआँ पर कब्जा

दबंगई-सार्वजनिक रास्ता सहित कुआँ पर कब्जा

मरदह(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव में सार्वजनिक रास्ते व स्थित कुएं सहित देईया माई के जमीन पर अवैध कब्जे कि शिकायत की गुहार कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य की।

मालूम हो कि गांव के पारसनाथ लाल श्रीवास्तव ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि सार्वजनिक कुआं पर अवैध कब्जा कर लिया है और दबंग की दबंगई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है अब सामाजिक रास्ते को चारदीवारी से घेर कर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है ज्ञात हो कि अनुप बर्मा द्वारा सामूहिक कुआं को पाट दिया गया है और अब सामूहिक रास्ते पर हाथ लगाया है।सामूहिक रास्ते को चारदिवारी में कैद कर दिया गया है। ग्रामवासी के खानदानी देवी देवता देईया माई परिसर को भी कब्जा किया जा रहा।जहाँ सभी लोगों का मांगलिक कार्य किया जाता है। इस मामले में उनके सहयोगी अजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ पन्नू लाल सामूहिक रास्ते को चारदीवारी में बंद करने में इनका खूब सहयोग कर रहे है।इसकी शिकायत गांव के ही पारसनाथ लाल द्वारा उप जिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्या को लिखित रूप से शिकायत है कि सार्वजनिक कुआं और सार्वजनिक रास्ते से दबंग से कब्जा करने के लिए रोका जाए और दबंग अनुप वर्मा से हमारे परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाएं।

इस सबंध में आरोपी अनुप बर्मा ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है पैमाइस के बाद सब मामला साफ हो जाएगा।

इस मामले में कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्या ने बताया कि पारसनाथ लाल द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।