खेल में हारजीत से नही घबराना चाहिए,पूर्व मंत्री ओपी सिंह

खेल में हारजीत से नही घबराना चाहिए,पूर्व मंत्री ओपी सिंह

जमानियां। क्षेत्र के ताजपुर माझा गांव में श्री बजरंग स्पोर्टिग क्लब के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार की शाम त्रिलोकपुर बनाम रेवतीपुर के बीच खेला गया। इस दौरान मुख्यअतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ किया।

इस दौरान 35 – 35 मिनट के खेल के पहले हाफ में ही त्रिलोकपुर की टीम ने दो गोल मारकर अपनी टीम को मजबुत स्थिति में कर लिया। वही दूसरे हाफ में भी त्रिलोकपुर की टीम ने एक गोल और मारकर निर्णायक बढ़त बना लिया। हालांकि रेवतीपुर की भी टीम ने भी कई बार आक्रमण त्रिलोकपुर की टीम पर किया परन्तु उसके खिलाड़ी उसे गोल में परिवर्तित नही कर पाये। इस कारण त्रिलोकपुर तीन गोल से विजयी घोषित हुवे। इस दौरान मुख्यअतिथि ओम प्रकाश सिंह ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमो को ट्राफी देकर सम्मानित किया और कहा कि खेल से प्रतिभा का निखार होता है। खिलाड़ी सब नही हो सकता है। जिसके पास दमखम होता है वही असली खिलाड़ी होता है और अपने खेल के दम पर वह आगे बढ़ते हुवे क्षेत्र जिला प्रदेश व देश का नाम रोशन करता है। इसी कारण हमारी पूर्व की सपा सरकार ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न तरह की योजना चलाकर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया था। खेल में हारजीत से नही घबराना चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलते हुवे हमेशा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खेलना चाहिए। वही आयोजको ने मुख्यअतिथि ओम प्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, प्रधान शियाराम यादव, प्रधान रजनीश यादव, जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष द्वय अम्बरीष यादव व कृष्णानन्द यादव, नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, धीरेंद्र यादव जज्जु, रजनीकांत यादव, उत्तम यादव, पंकज यादव, नगेन्द्र नाथ दुबे, टुन्ना यादव, के डी मास्टर, अर्जुन यादव, बबलू राय, कमलापति राय, शिवनाथ चौधरी, शिवशंकर मौर्या, प्रेमनरायन मास्टर आदि लोग मौजूद रहे। कमेंट्री जेपी यादव व निर्णायक की भूमिका नागा राय ने निभाई।