टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए चलाया जा रहा सघन जन जागरूकता अभियान

टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए चलाया जा रहा सघन जन जागरूकता अभियान

गाजीपुर। जनपद में कोविड-19 जागरूकता और टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए सघन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को कोविड-19 के बारे में जागरूक कर, उन्हें स्वच्छता एवं सफाई आदि के संदेश दिए जा रहे हैं।

सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए नगर के महुआबाग,झंडातर, लकड़ी का टाल, नखास, रूई मंडी, टेढ़ी बाजार, रौजा, , स्टीमर घाट, तुलसिया के पुल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, कचहरी, गाजीपुर घाट, जंगीपुर सहित जनपद के तहसीलों एवं जनपद के विभिन्न ब्लाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पंजीकृत सांस्कृतिक दल लालधारी यादव एंड पार्टी आजमगढ़ द्वारा गाजीपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कोविड-19 एवं टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लोकगीतों के माध्यम से सरलता पूर्वक प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ साथ पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पैम्पलेट के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं नि:शुल्क मास्क का वितरण भी विभाग द्वारा किया जा रहा है।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें, कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहे ।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।अंधविश्वास और भ्रांतियां आवश्यक सूचनाओं और जानकारियों के अभाव में ही फैलती हैं। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास का भाव हो और यह सही जानकारियों के आधार पर ही संभव है।