शिक्षकों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करूंगा-एमएलसी लालबिहारी यादव

शिक्षकों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करूंगा-एमएलसी लालबिहारी यादव

नगसर(गाजीपुर)। क्षेत्र के श्री पुरुषोत्तम नारायण इण्टर कालेज भुवालचक के प्रांगण में बृहस्पतिवार को जमानिया ,रेवतीपुर, भदौरा इकाई के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट का सम्मेलन हुआ जिसमें विद्यालय के बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित वाराणसी खण्ड के शिक्षक एम एल सी लालबिहारी यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किये। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के बाद कहा कि मुझे एम एल सी बनाकर समस्त वित्त विहीन शिक्षको ने बहुत बड़ा भार सौंप दिया है शिक्षकों की लड़ाई अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करूंगा अब तक हमलोगों ने बहुत यातनायें सहने के काम किया है ।मानदेय के लिए प्रदेश सरकार से लड़ने का काम करूंगा और वित्तविहीन शिक्षकों के हर सुख दुःख में दिन रात खड़ा रहूंगा मैं सत्र के प्रारंभ से ही आपलोगों की बात सदन में रखूंगा और अंतिम दम तक आपके साथ रहूंगा।
हिन्दू इण्टर कालेज जमानिया के प्रवक्ता रामजी प्रसाद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की सरकार सारे व्यवस्था को पूंजी पतियों के हाथों बेचना चाहती है।यंहा किसान और मजदूर के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से बंचित करके धर्म ,जाति और क्षेत्र के नाम पर बांट कर सरकारी संस्थाओं को बदनाम करने के बाद उसे पूंजीपतियों को बेचने का काम चल रहा है।काम के हिसाब से समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था आज की मुख्य मांग है।
कार्यक्रम में सपा के पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह व मुख्य अतिथि ने कक्षा 9 की विकलांग छात्रा पूजा तिवारी को अंगवस्त्र और माला देकर प्रोत्साहित किया।
वित्तविहीन शिक्षक संघ के सम्मेलन में सूर्यनाथ सिंह ,कलिका यादव,अनिल श्रीवास्तव, संग्राम यादव,गिरीश चन्द्र मिश्र, अब्दुल हक अंसारी,आशुतोष ,जन्मेजय शुक्ल, मकर्ध्वज यादव,सतीश सिंह यादव,करुणाकर तिवारी के अलावा सपा के विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव व मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललिता यादव और संचालन सुदामा सिंह ने किया।