एनएसएस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लगाए पीपल के पौधे

एनएसएस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लगाए पीपल के पौधे

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रधानमत्री  के इकहत्तरवें जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की  कुलपति के निर्देश के क्रम में रा.से.यो. कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में दो पीपल का पेड़ लगाया।

प्राचार्य डॉ.शरद कुमार,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा ने दो पीपल के पौध लगाए।प्राचार्य ने पीपल को बहुत उपयोगी बताया।उन्होंने कहा की पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तिस पर पीपल वृक्ष के तो क्या कहने? पीपल वृक्ष के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शास्त्री ने कहा कि इस वृक्ष को हमारे पूर्वजों ने अति महत्वपूर्ण माना है कहा भी गया है .. मूले ब्रह्मा, त्वचा विष्णु,शाखा रुद्रे महेशव, पातले पातले देवानाम, वृक्षराजो नमस्तुते।इस अवसर पर डॉ संजय कुमार सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह,संतोष कुमार,दिग्विजय सिंह, आदि उपस्थित रहे।