खेल से रिश्ते मजबूत होते है-बीएचयू छात्र नेता राकेश उपाध्याय

खेल से रिश्ते मजबूत होते है-बीएचयू छात्र नेता राकेश उपाध्याय

चन्दौली। शहीदों की धरती धानापुर में स्थित अमर वीर इण्टर कालेज के मैदान पर आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में गुरुवार को राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएचयू के चर्चित छात्र नेता राकेश उपाध्याय ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन मैच बरेली हास्टल व मिर्जापुर कालेज के बीच खेला गया। जिसमें बरेली हास्टल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मिर्जापुर कालेज टीम पर 3/0 की बढ़त बनाई तथा मैच पर अपना कब्जा जमा कर शानदार जीत दर्ज की। खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन करते हुये छात्र नेता राकेश उपाध्याय ने कहा कि खेल से ही खिलाड़ी की पहचान होती है तथा खेल से रिश्ते मजबूत होते है। बेहतर खिलाड़ी वही होता है जो पूरे मनोयोग से अपने टीम के लिए खेलता है तथा वही अपनी पहचान बनता है। खेल में हार जीत होती रहती है लेकिन उम्दा प्रदर्शन करने वाले ही खिलाड़ी की तारीफ दर्शक करते है। उक्त मौके अध्यक्ष शाहनवाज खान, प्रबंधक मंजूर खान, कोषाध्यक्ष मुनौवर खान, अरुण चौबे, विकाश झा, प्रिन्स तिवारी, विशाल उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।